Follow Us:

तकनीकी विवि हमीरपुर: 325 मेधावियों ने करवाया पंजीकरण, रिहर्सल कल

जसबीर कुमार |

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर का चौथा दीक्षांत समारोह 28 सितंबर को होगा. दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे, जबकि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी के निदेशक प्रो लक्ष्मीधर बेहरा बतौर मुख्यातिथि शिकरत करेंगे. दीक्षांत समारोह के लिए 325 मेधावियों ने पंजीकरण करवाया है. तकनीकी विवि के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान ने कहा कि वर्ष 2021 के बाद मई 2022 तक के कुल 5431 विद्यार्थियों को उपाधियां (डिग्री) प्रदान की जाएगी, जिसमें दीक्षांत समारोह में 325 मेधावियों को स्वर्ण, रजत और उपाधि से नवाजा जाएगा. समारोह में स्नातक विषयों के 244 और स्नातकोत्तर विषयों के 74 मेधावी शामिल है. तकनीकी विवि का चौथा दीक्षांत समारोह एनआईटी हमीरपुर के सभागार में आयोजित किया जाएगा.जहां पंजीकरण करने वाले मेधावियों की 27 सितंबर को रिहर्सल होगी. दीक्षांत समारोह से एक दिन पहले प्रस्तावित रिहर्सल में सभी पंजीकरण करने वाले मेधावियों को उपस्थित रहना अनिवार्य है.

33 को स्वर्ण, 23 मेधावियों को रजत पदक

तकनीकी विवि के चौथे दीक्षांत समारोह में 56 मेधावियों को उपाधी के साथ पदक से राज्यपाल सम्मानित करेंगे. जिसमें स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों के 33 मेधावियों को स्वर्ण, और 23 मेधावियों को रजत पदक प्रदान किए जाएंगे. दीक्षांत समारोह में बीसीए के चार, बी फार्मेसी के 36, बी फार्मेसी(अभ्यास) के 11, बीएससी (एचएम एंड सीटी) के पांच, बीटेक (सभी ब्रांच) के 190, एमबीए के 10, एमबीए (पर्यटन) के 10, एमसीए के छह, एम फार्मेसी के 11, एमएससी पर्यावरण विज्ञान के छह, एमएससी भौतिक विज्ञान के 12, एमटेक(सभी ब्रांच) के 16, पीजी डिप्लोमा योग के सात मेधावियों को दीक्षांत समारोह में उपाधियां प्रदान की जाएगी.