हिमाचल

फोर्टिस कांगड़ा में घुटना रिप्लेसमेंट हिमकेयर के तहत निःशुल्क

फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा समस्त हडडी रोगों के उपचार में विश्वस्तरीय सेवाएं प्रदान कर रहा है, वहीं अनुभवी सर्जनों के सहयोग से जटिल ऑर्थोपेडिक मामलों का सफल इलाज कर रहा है। फोर्टिस कांगड़ा में विशेषज्ञों द्वारा हादसों में गंभीर घायलों का इलाज (ट्रॉमा केयर), ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, ऑर्थोस्कॉपी तथा समस्त हड्डी रोगों का उपचार हिमकेयर में निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है।
ऑर्थो सर्जन डॉ फैज़ अहमद ने कहा कि फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में फै्रक्चर फिक्शेसन ऑर्थोस्कॉपी, लिगामेंट इंजरी, गठिया का इलाज, हाथों व पैरों के टेढ़ेपन का इलाज एवं किसी भी प्रकार के फ्रैक्चर का इलाज संभव है।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के जोड़ों के दर्द को नजरअंदाज न करें। साथ ही हर व्यक्ति को शारीरिक व्यायाम, टहलना इत्यादि गतिविधियां करनी चाहिए। अपने वजन को लेकर भी सचेत रहें। डॉ फैज़ ने कहा कि फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में घुटना रिप्लेसमेंट सुविधा भी हिमकेयर के तहत निःशुल्क उपलब्ध है।
डॉ फैज़ ने बताया कि फोर्टिस कांगड़ा में जटिल हड्डी रोगों का सफलतापूर्वक इलाज हो रहा है। आम धारणा के अनुसार उम्रदराज व्यक्तियों के जोड़ों के दर्द को अर्थराइटस मानकर अनदेखी की जाती है, जबकि असलियत यह है कि अर्थराइटस के सौ से अधिक प्रकार हैं.
जिनमें ऑस्टियो ऑर्थराइटिस, रयूमेटॉयड ऑर्थराइटिस, नन-रुपेषिफिक इंफ्लेमेटरी ऑर्थराइटस, क्रॉनिक या एक्यूट इन्फेक्टिव ऑर्थराइटस इत्यादि शामिल हैं। डॉ फैज़ के अनुसार घुटनों में दर्द ‘रिएक्शन’ (जलन) से होता है और ऑर्थराइटस से जोड़ों में क्षति पहुंचती है। इसका इलाज संभव है, लेकिन यदि ऑर्थराइटस से जोड़ों को क्षति पहुंचती है.
तो उसका इलाज दवाइयों से संभव न होकर केवल घुटनों का प्रत्यारोपण ही है। यदि मरीज को सामान्य रूप से चलने या दैनिक गतिविधियों के कारण परेशानी हो रही है या दर्द के कारण उसकी नींद खराब हो रही है, तो मुमकिन है कि मरीज को घुटनों के प्रत्यारोपण की आवश्यकता है।
डॉ फैज़ ने बताया कि घुटनों की प्रत्यारोपण सर्जरी से पहले मरीज के उच्च रक्तचाप, डायबिटीज जैसी बीमारी का आकलन किया जाता है। आपरेशन में तकरीबन दो से तीन घंटे लगते हैं। हालांकि यह घुटनों में ऑर्थराइटस की गहनता पर भी निर्भर करता है। आमतौर पर ऑपरेशन के दो दिन बाद ही मरीज बैड से खड़ा होने की स्थिति में होता है।
दो से तीन महीनों में व्यक्ति अपनी सामान्य गतिविधि में पूरी तरह लौट आता है। उन्होंने कहा कि फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में यह सारा इलाज हिमकेयर के तहत मरीज को निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाता है।
फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के मैनेजमेंट रिप्रेजेंटेटिव दीपक लट्ठ ने कहा कि अस्पताल में हिमकेयर के तहत हर व्यक्ति का इलाज फ्री किया जा रहा है, जिसमें मरीज से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता और मरीज को इनडोर सुविधाएं निःशुल्क मुहैया करवाई जाती हैं।
Kritika

Recent Posts

बीड़-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का सफल आयोजन, पर्यटन के लिए बड़े कदम उठाने का आश्वासन

Paragliding World Cup 2024: पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप…

7 hours ago

भरमौर के पद्मश्री मुसाफिर राम भारद्वाज का 105 वर्ष की आयु में निधन, संगीत जगत में शोक

Padma Shri Musafir Ram Bhardwaj: जनजातीय क्षेत्र भरमौर से संबंध रखने वाले पद्मश्री मुसाफिर राम…

10 hours ago

कांगड़ा के 79 जेबीटी अध्यापकों को मुख्याध्यापक पद पर तैनाती

Kangra JBT Teacher Promotions : प्रारंभिक शिक्षा विभाग जिला कांगड़ा की और से विभागीय पदोन्नति…

10 hours ago

आदवित और चिन्मय बने मैथ ओलंपियाड के विजेता

Hamirpur Students Achievements: 32वीं जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2024 के तहत हमीरपुर जिले में…

10 hours ago

भाजपा का संगठन पर्व अभियान जारी, बूथों पर चुनाव की तैयारी

BJP Organizational Drive 2025 : भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान, जिसे संगठन पर्व के…

10 hours ago

सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल को मिला एजुकेशन इम्पेक्ट अवार्ड 2025, रिसर्च में बना बेंचमार्क

Central University Himachal Pradesh: सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश (सीयू एचपी) को दिल्ली में इंडियन इंस्टीटयूशनल…

10 hours ago