फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा ने षुक्रवार को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी, स्कूल सुन्ही में एक निःषुल्क मल्टीस्पेषलिटी मेडिकल कैंप का आयोजन किया, जिसमें फोर्टिस अस्पताल के ह्रदय रोग विषेशज्ञ अभिनव श्रीवास्तव, स्त्री रोग विषेशज्ञ डाॅ विजया भारती, हड्डी रोग विषेशज्ञ डाॅ प्रिंस रैना, सामान्य रोग विषेशज्ञ डाॅ गगन आचार्य एवं बाल रोग विषेशज्ञ डाॅ सोहेल सैफुल्ला तथा फिजीयोथैरेपिस्ट डाॅ आकांक्षा ने अपनी विषेशज्ञ चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं। इस कैंप में लगभग 368 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई एवं कैंप में उपलब्ध अन्य निःषुल्क सेवाओं का लाभ उठाया।
इस दौरान फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के मैनेजमेंट रिप्रेजेंटेटिव दीपक लट्ठ ने कहा कि फोर्टिस अस्पताल का मकसद लोगों को विष्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं घर-द्वार उपलब्ध करवाना है। कैंप में सभी डाक्टर्स ने अपनी बेहतरीन व विष्वस्तरीय सेवाओं से सुन्हीवासियों का दिल जीत लिया। सभी जरूरतमंद मरीजों को न केवल निःषुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गईं, बल्कि उन्हें ईसीजी, बीपी व षुगर टैस्ट की सुविधा भी बिना किसी षुल्क प्रदान की गई।