Fresh Snowfall in Himachal: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट लेते हुए ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी शुरू कर दी है। शिमला जिले के नारकंडा, कुफरी, और खड़ापत्थर समेत लाहौल-स्पीति के ऊंचे क्षेत्रों में तीन घंटे से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। वहीं, निचले इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। खासतौर पर लाहौल घाटी के कुछ क्षेत्रों में 2 इंच तक ताजा बर्फबारी हो चुकी है।
अटल टनल रोहतांग को आज सुबह तीन दिन बाद वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया था, लेकिन दोपहर बाद हुई बर्फबारी के चलते इसे फिर से बंद करना पड़ा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज रात और कल 7 जिलों में भारी हिमपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस सीजन में स्नोफॉल के लिए पहली बार ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी और शिमला में भारी हिमपात की संभावना जताई गई है।
सरकार ने स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को ऊंचे इलाकों में न जाने की सलाह दी है, क्योंकि अगले 24 घंटों में भारी हिमपात और वाहन फंसने का खतरा है।
ननखड़ी क्षेत्र में आज सुबह 4 पर्यटक बर्फबारी के दौरान फंस गए थे, जिन्हें लोकल पुलिस ने सुरक्षित निकालने के लिए 2 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
बर्फबारी से पहले ही प्रदेश के 4 शहरों का न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच चुका था। कल्पा में -1.1 डिग्री सेल्सियस, केलांग में -6.4 डिग्री, कुकुमसैरी में -7.2 डिग्री, और ताबो में -11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आगामी दिनों में तापमान और गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग ने 27 से 29 दिसंबर तक शीतलहर और सड़कों पर कोहरा जमने का अलर्ट भी जारी किया है, जिससे यात्रा में बाधा उत्पन्न हो सकती है।