HRTC डिपो हमीरपुर में ग्रेड पे में सुधार को लेकर HRTC कंडक्टर यूनियन ने बस अड्डा हमीरपुर में क्रमिक अनशन हड़ताल शुरू कर दी है. इस दौरान कंडक्टर यूनियन के सदस्यों ने प्रदेश सरकार व निगम प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. यूनियन नेताओं ने उनके ग्रेड पे में जो कटौती की गई है, उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कार्यकारिणी के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही 23 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रदेश के सभी मंडलीय कार्यालयों में क्रमिक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है. प्रदेश कंडक्टर यूनियन की बैठक 22 जुलाई को निगम के मुख्य कार्यालय के प्रांगण में प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण चंद की अध्यक्षता में आयोजित की गई.
जिसमें पूर्व में चल रही क्रमिक अनशन को जारी रखते हुए वहां मौजूद सभी राज्य कार्यकारिणी, क्षेत्रीय प्रधानों व सचिवों ने यह निर्णय लिया कि जो क्रमिक अनशन 13 जुलाई से 22 जुलाई तक किया गया. उसमें ना तो सरकार ने और ना ही प्रबंधन ने कोई संज्ञान लिया है. जबकि डिपुओं में गेट मीटिंग का दौर चल रहा था. ऐसे में क्रमिक अनशन को प्रदेश के सभी मंडलीय कार्यालयों में शुरू करने का निर्णय लिया गया है. कंडक्टर यूनियन का कहना है कि वर्ष 2006 में वे क्लर्क की श्रेणी में आते थे, जिसे कम कर दिया गया है। यूनियन ने मांग की है कि उन्हें ग्रेड पे और क्लर्क की पोस्ट के समान सभी लाभ दिए जाएं.