➤ गणेश उत्सव पर चौधरी सुरेंद्र काकू ने गांव ढुगियारी पहुंचकर पूजा में हिस्सा लिया
➤ गांव के नौजवानों और महिलाओं के लिए पांच लाख से कॉमन काज भवन बनाने की घोषणा
➤ विधायक रहते काकू ने सड़क और पेयजल योजनाओं से क्षेत्र को दी बड़ी सौगात
कांगड़ा जिले के गांव ढुगियारी में इस बार गणेश उत्सव के मौके पर श्रद्धा और भक्ति का खास रंग देखने को मिला। गांववासियों के आमंत्रण पर पूर्ब सीपीएस और विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू स्वयं ढुगियारी पहुंचे और गणेश पूजा महोत्सव में भाग लिया। इस मौके पर महिलाओं, नौजवानों, बुजुर्गों, बच्चों और पंचायत प्रतिनिधियों की बड़ी संख्या मौजूद रही।

पूजा अर्चना के बाद चौधरी सुरेंद्र काकू ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि गांव के नौजवानों और महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पांच लाख रुपये से सामुदायिक भवन बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे गांव में सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए बेहतर स्थान उपलब्ध होगा।

चौधरी काकू ने अपने विधायक कार्यकाल की उपलब्धियां भी याद दिलाईं। उन्होंने कहा कि ढुगियारी को सड़क से जोड़ने के लिए कांगड़ा-ज़मानाबाद-अब्दुलापुर-जोगीबल्ला-भड़ियाडा मार्ग का निर्माण करवाया गया, वहीं मांझी खड्ड पर पुल बनाकर कई गांवों को जोड़ा गया। उन्होंने बताया कि 20 करोड़ रुपये की पेयजल योजना से मेहरना, बेदी, सनोरा, भड़ियाडा, तियारा और समीरपुर जैसे गांवों को स्वच्छ पानी उपलब्ध हो रहा है।

उन्होंने अफसोस जताया कि बीते वर्षों में कांगड़ा विधानसभा का विकास पिछड़ गया है क्योंकि यहां से कांग्रेस का विधायक नहीं चुना गया। पिछले 12 सालों से विरोधी पार्टी के विधायक होने के बावजूद क्षेत्र को ठोस काम नहीं मिला और जनता विकास से वंचित रह गई। उन्होंने कहा कि उनका संघर्ष क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा जारी रहेगा।



