हिमाचल

डिग्री मिली तो मानो नौकरी मिली, यही है एलटीएसयू का मुख्य उदेश्य: संदीप कौड़ा

ऐसी डिग्रियों का कोई मतलब नहीं जिन्हें लेकर युवा नौकरियों की तलाश करते रहें। जिस दिन डिग्री मिली उसी दिन से नौकरी मिले तो ही डिग्री का फायदा है और पंजाब  के रोपड़ स्थित लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी का यही उदेश्य है, यही सिद्धांत है।

शनिवार को मंडी में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ संदीप कौड़ा ने कहा कि डिग्री लेकर या तो सीधे रोजगार मिले या फिर युवा इतना सक्षम हो कि दूसरों को रोजगार दे सके।

उन्होंने कहा कि लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी पंजाब भारत में अपनी तरह की पहली स्किल यूनिवर्सिटी है, जिसे आईबीएम ने एंकर पार्टनर, टाटा टेक्नोलॉजीज और एनसिस ने इंडस्ट्री पार्टनर के रूप में स्थापित किया है। विश्वविद्यालय सरकार द्वारा स्थापित किया गया है।

पंजाब के राज्य अधिनियम के तहत और यूजीसी, नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त है। इन उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी पंजाब ने एनसिस के सहयोग से डिजाइन और विनिर्माण में विशेषज्ञता के साथ बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग में अत्याधुनिक नौकरी उन्मुख कौशल कार्यक्रम, आईबीएम के साथ समर्थित कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग में बी.टेक, बीबीए जैसे अन्य कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है।

(लॉजिस्टिक्स) नेशनल लॉजिस्टिक्स स्किल सेक्टर के साथ, एचटीएमआई के साथ होटल मैनेजमेंट कोर्स और कनाडा के अंतरराष्ट्रीय कॉरपोरेट्स के साथ एमबीए (रियल एस्टेट)। 4 वर्षीय बी.टेक पाठ्यक्रम की विशिष्टता इसकी कार्यक्रम संरचना (2.5 वर्ष 0.5 वर्ष 1 वर्ष) है.

जिसमें छात्र 2.5 वर्षों में कोर और उच्च अंत प्रौद्योगिकियों का अध्ययन करेंगे, इसके बाद अगले सेमेस्टर में उद्योग से लाइव प्रोजेक्ट और एक वर्ष में अध्ययन करेंगे। उद्योग में नौकरी की तैनाती. एलटीएसयू द्वारा शुरू किए गए अन्य सभी कार्यक्रम युवाओं को अपने पेशेवर जुनून को पूरा करने और व्यापक श्रेणी के सभी कार्यक्रमों में उच्चतम स्तर की उत्कृष्टता और मानक के साथ वैश्विक दुनिया में सफलता हासिल करने के लिए सशक्त बनाएंगे।

चांसलर डॉ. संदीप सिंह कौरा ने कहा हमारी शुरुआत उद्योग और छात्रों की आकांक्षाओं को पूरा करने के उद्देश्य से है। उद्योग भागीदारों के सहयोग से एलटीएसयू हमारे छात्रों के लिए शिक्षा की दिशा तय करेगा। सीखो और कमाओ कार्यक्रम को अब तक 700 प्रवेशों की भारी प्रतिक्रिया मिल चुकी है और आगामी सत्र में 1000 सीटों का लक्ष्य रखा गया है। कौशल शिक्षा और कमाई एक साथ चलने से उन लोगों को एक अवसर मिलता है.

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की मदद से विश्वविद्यालय में एक अंतर्राष्ट्रीय केंद्र स्थापित किया जाएगा। भारत सरकार और विश्वविद्यालय नर्सिंग, वेल्डिंग और अन्य तकनीकी क्षेत्रों, सॉफ्ट एंड फ्यूचर स्किल्स और एआई जैसे क्षेत्रों में उभरते उम्मीदवारों को भाषा प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। विश्वविद्यालय में प्रशिक्षित छात्रों को विदेश में तैनात किया जाएगा या घरेलू बाजार में शामिल किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ यूनिवर्सिटी के अन्य उच्चाधिकारी भी मौजूद थे।

Kritika

Recent Posts

संजौली मस्जिद विवाद : चार अलग-अलग मामलों में 185 आरोपी बनाए,एफआईआर में भाजपा के राज्य कोषाध्यक्ष, विहिप के प्रांत मंत्री भी नामजद

  समाचार फर्स्‍ट नेटवर्क Shimla: संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण के विरोध में प्रदर्शन करने…

3 hours ago

खुला नौकरियों का पिटारा: नगरोटा में ही 5000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य: बाली

 सिटी ग्रुप ने आयोजित किया रोजगार मेला, 300 का हुआ चयन 35 कंपनियों ने लिया…

7 hours ago

हमीरपुर में गणेश विसर्जन की धूम

  Hamirpur: गणेश महोत्सव के आयोजन के दौरान अंतिम दिन गणेश मूर्ति के विसर्जन से…

8 hours ago

उचित पोषण के लिए दैनिक आहार में विविधता जरूरी: सीडीपीओ

  Hamirpur:महिला एवं बाल विकास विभाग ने राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य पर सोमवार को…

8 hours ago

हमीरपुर में सदस्यता अभियान पकड़ेगा रफतार, कश्‍यप ने ली बैठक

  Hamirpur: भारतीय जनता पार्टी का देश भर में चला सदस्यता अभियान हिमाचल में भी…

8 hours ago

रंगस स्कूल के विद्यार्थियों को समझाए मौलिक कर्तव्य

  Hamirpur:जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य…

8 hours ago