हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. हर बार की तरह इस बार भी इस रिजल्ट में बेटियों का ही बोलबाला है. जिला शिमला के घणाहटी इलाके की रहने वाली भावना ने बारहवीं की परीक्षा परिणाम में दसवां रैंक हासिल किया है.
भावना घणाहटी इलाके के इचाशेर रहने वाली हैं. वह एक साधारण और गरीब परिवार से संबंध रखती हैं. उनके पिता चुन्नी लाल मल्टी टास्क कर्मी के पद पर हैं, जबकि मां मीरा देवी गृहणी हैं. भावना ने घणाहटी के सरकारी स्कूल से पढ़ाई पूरी की है.
बारहवीं की परीक्षा में राज्य में दसवां रैंक हासिल करने वाली भावना रोजाना पांच से छह घंटे पढ़ाई करती है. परीक्षा के दौरान हुए रोजाना करीब 11 घंटे तक पढ़ती थीं. भावना का पसंदीदा विषय संस्कृत है और वे अपना भविष्य शास्त्री के तौर पर ही बनना चाहती हैं.
भावना संस्कृत विषय की अध्यापिका बनने का सपना रखती हैं. एबीपी न्यूज़ के साथ खास बातचीत में भावना ने बताया कि इतिहास की अध्यापिका हेमंती पन्नू उनकी सबसे पसंदीदा टीचर हैं. उन्होंने बताया कि अच्छे अंक हासिल करने के लिए सेल्फ स्टडी, शंकाओं को दूर करना और सिलेबस का बार-बार रिवीजन करना बेहद जरूरी है. उन्होंने भी ऐसा ही करते हुए परीक्षा में 484 अंक हासिल किए.