Follow Us:

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई युवती, लगाया डेढ़ लाख का चूना

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला हमीरपु के नादौन के तहत एक गांव में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। नादौन थाने में युवती द्वारा दर्ज करवाई शिकायत के अनुसार फेसबुक पर धोखे से उसका अकाऊंट नंबर जानने के बाद उसके खाते से लगभग डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए गए। युवती ने बताया कि उसे फेसबुक पर उपहार जीतने की सूचना दी गई, साथ ही उपहार प्राप्त करने के लिए बैंक अकाऊंट नंबर उपलब्ध करवाने को कहा गया।

जब उसने अपना बैंक अकाऊंट नंबर शेयर किया तो कुछ ही घंटों में उसके खाते से डेढ़ लाख की राशि निकाल ली गई। युवती को समझ में आ गया कि वह ठगी का शिकार बन चुकी है और इसके बाद उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया के जरिए ठगी का यह मामला नया नहीं है। इससे पहले भी कई लोग ऐसे ही लुट चुके हैं। हैरत की बात है कि ठगी के इन मामलों में सबसे ज्यादा शिकार पढ़े-लिखे लोग हो रहे हैं। जो जानकारी होते हुए भी प्रलोभन में फंस रहे हैं।

एसपी हमीरपुर ने बताया कि पुलिस युवती की शिकायत पर कार्रवाई कर रही है। संबंधित मामले में विशेषज्ञों की सेवाएं ली जा रही हैं।