Follow Us:

तिरंगा लहरा कर आजादी के अमृतमहोत्सव में अपनी भागीदारी दें: धूमल

जसबीर कुमार |

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश भर में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाये जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने अपने निवास स्थान समीरपुर में परिवार सहित तिरंगा झंडा लहराया है.

अपने निवास स्थान के प्रांगण में अपनी धर्म पत्नी शीला धूमल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री ने देश की आन बान शान तिरंगा भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए तिरंगा लहराया.

उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं. आज से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लहराने का कार्य शुरू किया गया है जिसकी शुरुआत उन्होंने अपने निवास स्थान से कर दी है. उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा लहराने की मुहिम को देश का हर नागरिक स्वेच्छा से कामयाब बनाएं। सभी लोग अपने अपने घरों पर तिरंगा लहरा कर देश के आजादी के अमृत महोत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.