Asian Savate Championship 2025: हिमाचल प्रदेश के मंझवाड़ पंचायत के शारी गांव की दो बेटियों, मुस्कान और सुचेता शर्मा, ने छठी एशियाई सवाते चैंपियनशिप-2025 में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 9 से 12 फरवरी तक आयोजित हुई थी। इस उपलब्धि के साथ, इन युवा खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया और अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में शारी गांव के तीन खिलाड़ी चयनित हुए थे, जिनमें से मुस्कान और सुचेता ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि सूर्य प्रताप क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे। हालांकि, सूर्य प्रताप को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उनका प्रदर्शन भी सराहनीय रहा।
गांव लौटने पर इन खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। पंचायत प्रधान अमर सिंह, खिलाड़ियों के माता-पिता डुम राम और लाभ सिंह, और समस्त ग्रामीणों ने उनका फूल-मालाओं से अभिनंदन किया। इस मौके पर प्रधान अमर सिंह ने बच्चों और उनके माता-पिता को बधाई दी और कहा कि यह गांव, प्रदेश और पूरे देश के लिए गर्व की बात है कि इस छोटे से गांव की बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया।
मंझवाड़ पंचायत के महिला मंडल और युवक मंडल के सदस्यों ने भी खिलाड़ियों का हर्षोल्लास से स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रधान ने गांव के अन्य युवाओं को भी खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और आश्वासन दिया कि पंचायत और प्रशासन की ओर से खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।



