Follow Us:

अश्लील कंटेंट दिखाने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म को सरकार ने किया बंद

DESK |

अश्लील कंटेंट दिखाने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म को सरकार ने बंद कर दिया है। इन ओटीटी प्लेटफॉर्म के सोशल मीडिया अकाउंट में अश्लील कंटेंट दिखाए जा रहे थे जिसके चलते केंद्र सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है।

सरकार के मुताबिक चेतावनी देने के बाद भी इन ओटीटी प्लेटफॉर्मों ने अश्लील सामग्री दिखाना बंद नहीं की। मिनिस्ट्री ऑफ़ इनफार्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग के बयान के मुताबिक सरकार ने 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म, 19 वेबसाइट और 57 सोशल मीडिया हैंडल यानी फेसबुक पर 12, इंस्टाग्राम पर 17, एक्स पर 16 और यूट्यूब पर 12 की सामग्री पर राष्ट्रव्यापी रोक लगाई है ।

वही 10 एप्स को भी ब्लॉक किया गया है जिसमें से सात गूगल प्ले स्टोर और तीन एप्पल एप स्टोर पर मौजूद है।

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म में क्रिएटिव एक्सप्रेशन की आड़ में अश्लीलता फैलाई जा रही थी जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है।