पी. चंद।
HRTC विभाग के कर्मचारी लम्बे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने नए पे-स्केल, लंबित डीए व अन्य मांगों को लेकर शिमला में बस अड्डे के बाहर प्रदर्शन किया। यूनियन ने प्रबन्धन निगम को चेतावनी दी है कि 19 मई तक वार्ता कर कहा कि उनके मसलों को हल न किया गया तो उनका आंदोलन किसी भी हद तक जा सकता है जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी।
एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ने बताया कि सभी विभागों के कर्मचारियों को नया वेतनमान मिलना शुरू हो गया है लेकिन एचआरटीसी कर्मचारी अभी भी इससे वंचित हैं। 2006 से लेकर उनके डीए नहीं मिले हैं। कर्मचारियों के मेडिकल रीम्बर्समेंट भी नहीं मिली है। अब झांसे वाली राजनीति नहीं चलेगी। अब अगर उनसे वार्ता कर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो यूनियन आंदोलन करेगी। इसकी जिम्मेदार प्रबन्धन और सरकार की होगी।