मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने विधान सभा क्षेत्र के धार चढ़ियार और मझैरना क्षेत्र का दौरा किया तथा भारी बरसात में हुए नुकसान का जायजा लिया। भारी वर्षा से प्रभावित लोगों से मुलाकात भी की।
उन्होंने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को फौरी राहत भी वितरित की। सीपीएस ने ग्राम पंचायत खास चढ़ियार के चांगन में गुलेर चन्द पुत्र सरगोडू राम के मकान के क्षतिग्रस्त होने पर उनको फोरी राहत के रूप में 5 हजार रूपये दिए।
इसके उपरान्त सीपीएस ने ग्राम पंचायत मझैरना में काकू राम पुत्र जुल्फी राम निवासी महाल मझैरना को मकान के क्षतिग्रस्त होने पर आर्थिक सहायता के रुप में एक लाख बीस हजार का चेक भेंट किया। उन्होंने कहा कि सरकार आपदा की घड़ी में लोगों के साथ खड़ी है। उन्होंने अधिकारियों को किसी भी आपदा की स्थिति में लोगों को राहत और पुनर्वास कार्य को तेजी लाने के निर्देश दिये।
इसके पश्चात सीपीएस लोक निर्माण विश्राम गृह विभाग में लोक निर्माण के अधिकारियों से बैजनाथ हलके में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायेजा लिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सड़कों, पुलों और भवनों इत्यादि को हुए नुकशान की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि लोगों की सुविधा के लिये, इन्हें फिर बहाल करने के लिये धन उपलब्ध करवाया जायेगा।
मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दिये 2 लाख 80 हजार
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिये 51 हजार और शिव शक्ति ठेकेदार यूनिनय बैजनाथ के प्रधान शशी राणा की अध्यक्षता में दो लाख 28 हज़ार पांच सौ रुपए का चैक मुख्य संसदीय सचिव को भेंट किया।