Follow Us:

हमीरपुर में राज्यपाल ने नशा विरोधी रैली को दिखाई हरी झंडी, युवाओं को दिया जागरूकता संदेश

|

Anti-drug awareness rally Hamirpur; हमीरपुर में आयोजित नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम का आयोजन तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर, जिला प्रशासन और गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने सर्किट हाउस परिसर से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। रैली के दौरान छात्रों ने नशे के खिलाफ नारे लगाए और पोस्टरों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। यह रैली हमीरपुर बाजार से होते हुए गौतम गर्ल्स कॉलेज परिसर में संपन्न हुई।

राज्यपाल ने नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अन्य प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई मुहिम को हिमाचल में भी प्रभावी रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम युवाओं को नशे से दूर रखने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि हजारों युवाओं ने इस अभियान में भाग लेकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है, ताकि युवा पीढ़ी इस बुरी लत से बच सके और एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।