Follow Us:

राज्यपाल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को अर्पित की श्रद्धांजलि, तिब्बती समुदाय ने की राज्यपाल से भेंट

पी. चंद, शिमला |

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज यहां राजभवन में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को उनकी 125वीं जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि नेता जी उन राष्ट्रीय नायकों में एक हैं, जिन्हें समस्त देशवासी आदर और स्नेह से याद करते हैं। उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संघर्ष में उल्लेखनीय योगदान दिया और देश की स्वतंत्रता के लिए उनके योगदान को राष्ट्र सदैव याद रखेगा। सुभाष चन्द्र बोस को देश के प्रति उनकी निःस्वार्थ सेवाओं के लिए स्मरण करने, विपरित परिस्थितियों में लोगों को धैर्य और साहस के साथ कार्य करने को प्रेरित करने तथा उनमें देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से उनके जन्मदिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

तिब्बती समुदाय के एक प्रतिनिधि मण्डल ने समुदाय के प्रतिनिधि अधिकारी तेंजिन नंगवा के नेतृत्व में आज यहां राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट कर हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर स्वर्ण जयंती समारोह के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने राज्यपाल को महामहिम दलाईलामा की आत्मकथा भी भेंट की।