Follow Us:

गोविंद ठाकुर ने सफाई कर्मियों को बांटी सुरक्षा किट, होमगार्ड जवानों को फोल्डिंग चारपाई उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश

समाचार फर्स्ट डेस्क |

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शनिवार को मनाली में नगर परिषद के 27 स्वच्छता कर्मियों को सुरक्षा किट प्रदान की। नगर परिषद की अध्यक्ष नीना ठाकुर और एसडीएम रमन घरसंगी भी इस मौके पर मौजूद रहे। गोविंद ठाकुर ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में भी स्वच्छता कर्मी घर-घर जाकर कूड़ा एकत्र कर सम्पूर्ण स्वच्छता को मूर्तरूप दे रहे हैं। उन्होंने कर्मियों की सेवाओं के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये कर्मचारी निःस्वार्थ भाव से समाज के साथ खड़े हैं और अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन कर्मियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है।

वन मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली के पुराने भवन में लॉकडाउन के दौरान रह-रहे गृह रक्षा के जवानों से मुलाकात की। उन्होंने सुरक्षा में तैनात जवानों के लिए मौजूद सुविधाओं का निरीक्षण किया। मंत्री ने जवानों को 22 फोल्डिंग चारपाई की तुरंत व्यवस्था करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने जवानों के लिए बिजली व पानी की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। गोविंद ठाकुर ने जनता से भी अपील की कि संकट की इस घड़ी में दिन-रात ड्यिूटि में जुटे जवानों की सहायता करें।