<p>बिलासपुर की गोविंग सागर झील का जलस्तर घटने से झील के पार रहने वाली 08 पंचायतों के लोगों को अब खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। झील के घटते जलस्तर के चलते जहां मोटर वोट अब क्रोसिंग तक ही लोगों को छोड़ पाने में सक्षम है तो वहीं ग्रामीणों को बिलासपुर शहर तक आने-जाने में लगभग 10 किलोमीटर का सफ़र पैदल ही तय करना पड रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार से कृत्रिम झील बनाने या फिर बेरी दडोला पुल का निर्माण करने की अपील की है।</p>
<p>22 अक्टूबर 1963 को देश की सबसे बड़ी बहुउद्देशीय परियोजना भाखड़ा बांध निर्माण ने जहां देश को बिजली उपलब्ध करवाने में अहम भूमिका अदा की है तो वहीं भाखड़ा बांध निर्माण के चलते पुराना बिलासपुर शहर झील की जद में आने से डूब गया था, जिसके बाद नए शहर का पुनः बसाव किया गया। वहीं, बिलासपुर की खूबसूरती को चार चांद लगाने वाला गोविन्द सागर झील दूर दराज के ग्रामीण इलाकों के लोगों को बिलासपुर शहर तक पहुंचाने का एक जरिया भी है जिसके माध्यम से ऋषिकेश, बडोल, थवाण और बेनाघट सहित 08 पंचायतों के ग्रामीण और स्कूली छात्र मोटरवोट के जरिये बिलासपुर पहुंचते हैं।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(4867).jpeg” style=”height:457px; width:751px” /></p>
<p>लेकिन झील का जलस्तर हर साल फरवरी से जुलाई माह तेजी से घटता हुआ चारों तरफ फैले खाली मैदान के रूप में दिखाई पड़ता है जिसका सीधा असर झील पार रहने वाले सैंकड़ों लोगों पर पड़ता है। झील का जलस्तर अब काफी तेजी घटने लगा है जिसका उदाहरण झील के किनारे यह दलदली मिट्टी है जहां से होकर बमुश्किल ग्रामीणों को बिलासपुर तक आना जाना पड़ता है।</p>
<p>झील का जलस्तर घटने की वजह से अब ग्रामीण और स्कूली छात्र महज कुछ ही दूरी तक झील पर मोटरवोट से सफ़र तय कर पाते हैं जिसके बाद उन्हें बिलासपुर तक आने-जाने के लिए लगभग 10 किलोमीटर से अधिक सफ़र पैदल ही तय करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार से समस्या को दूर करने की मांग करते हुए बैरी दडोला पुल का निर्माण करने या फिर कृत्रिम झील बनाकर 12 महीने झील का जलस्तर एकसमान करने की अपील की जिससे ग्रामीणों को बिलासपुर तक पहुंचने में आसानी होगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(4868).jpeg” style=”height:452px; width:754px” /></p>
<p>गौरतलब है 23 मार्च 2007 को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा अपने कार्यकाल में बैरी दडोला पुल की आधारशिला रखी गयी थी बावजूद इसके कई सरकारें बदली मगर पुल निर्माण की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं गया और कृत्रिम झील निर्माण की बात करें तो यह दावे भी मात्र कागजी ही साबित हुए हैं। ऐसे में अगले महीने यानी मार्च में बोर्ड की परीक्षाएं हैं और गोविन्द सागर झील के उस पार ग्रामीण इलाकों में रहने वाले स्कूली छात्रों को बिलासपुर शहर के प्रतिष्ठित स्कुलों तक पहुंचने में खासी दिक्कत या फिर देरी का भी सामना करना पड़ सकता है। अब देखना यह होगा की प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस समस्या के निदान के लिए आखिर कब तक उचित कदम उठाते हैं या फिर झील पार रहने वाले लोगों को आने वाले समय में भी इसी तरह की समस्याओ से जूझना पड़ेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा..?</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(4869).jpeg” style=”height:472px; width:899px” /></p>
<p> </p>
NCC Raising Day Blood Donation Camp: एनसीसी एयर विंग और आर्मी विंग ने रविवार को…
Sundernagar Polytechnic Alumni Meet: मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में रविवार को…
Himachal Cooperative Sector Development: मंडी जिले के तरोट गांव में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी…
NSS Camp Day 6 Highlights.: धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे…
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…