Follow Us:

ऊनाः अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाने डीसी कार्यालय पहुंचा नर्सों का समूह, 2 निकली कोरोना प़ॉजिटिव

दीक्षा बैंस, ऊना |

18 अगस्त को कुछ स्टाफ नर्स का समूह उपायुक्त ऊना से मिलने गया था। जिसकी सैंपलिंग के बाद अब उन में से दो नर्स संक्रमित पाई गई है। जिसके चलते डीसी संदीप कुमार ने खुद को आइसोलेट कर लिया है और कोविड टेस्ट के लिए सैंपल दिया है। जानकारी के अनुसार वे 18 अगस्त को एक कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए थे। बताया जा रहा है कि ऊना अस्पताल के चार कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं, जिसमे चार नर्स स्टाफ़ उपायुक्त से उनके कार्यालय में प्रतिनिधिमंडल लेकर मिली थी। जिसमें दो नर्स संक्रमित पाई गई है।

सूत्रों की जानकारी के अनुसार स्टाफ नर्स ने ड्यूटी शेडयूल और अस्पताल की व्यवस्थायों पर सवाल उठाए थे। जिसपर उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने तुरंत कार्रवाई अमल में लाने को कहा था जिसके चलते कई अहम कदम उठाए गए। लेकिन इसी दौरान स्टाफ नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिलाधीश ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। स्वस्थ्य विभाग के सीएमओ ऊना भी आईसोलेट हो चुके हैं। अस्‍पताल में भी हड़कंप की स्थिति है। जिला अस्‍पताल से भी स्‍टाफ को आइसोलेट किया जा रहा है। वहीं, अस्पताल में आई लैब और अन्य कुछ स्थानों को बंद किया गया है और बाकी सेवायों को सुचारू किया गया है।