Follow Us:

विकासपुरुष जीएस बाली की पहली बरसी, चाहने वाले दे रहे श्रद्धांजलि

|

विकासपुरुष जीएस बाली को गुजरे एक साल हो गया. आज उनकी पहली बरसी है. जीएस बाली के चाहने वाले एक बार फिर उनको दिल से याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. जीएस बाली का निधन 30 अक्टूबर को दिल्ली के AIIMS अस्पताल में हुआ था.

जीएस बाली का पूरा नाम गुरमुख सिंह बाली था. वह हिमाचल के विधानसभा सीट नगरोटा बगवां से 4 बार विधायक रह चुके थे. जीएस बाली हिमाचल प्रदेश कैबिनेट में परिवहन, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले और तकनीकी शिक्षा मंत्री भी रह चुके थे. जीएस बाली पहली बार 1998 में विधायक बने. उसके बाद 2003, 2007 और 2012 में फिर से जीते. जीएस बाली को कांग्रेस ने 6 मार्च 2003 को परिवहन मंत्री बनाया था.

जीएस बाली का जन्म 27 जुलाई 1954 को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में हुआ था. जीएस बाली ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री ली थी. जीएस बाली हिमाचल नागरिक सुधार सभा के संस्थापक अध्यक्ष भी थे. इसके अलावा वह हिमाचल सामाजिक निकाय संघ के उपाध्यक्ष और बाद में अध्यक्ष भी बने थे. 1990 से 1997 तक जीएस बाली कांग्रेस विचार मंच के संयोजक रहे. वहीं, 1995 से 1998 तक कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष रहे. वे 1993 से 1998 तक हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव भी रहे थे.