परिवहन मंत्री जीएस बाली ने नगरोटा बगवां के हटवास में मनरेगा की महिला मजदूरों को वॉशिंग मशीन, साइकिलें और इंडक्शन चूल्हे वितरित किए। इस दौरान जीएस बाली ने कहा कि मनरेगा योजना पूर्व यूपीए सरकार की देन है, जिसके बदौलत हजारों लोगों को रोजगार मिला है।
श्रम कल्याण विभाग द्वारा आयोजित एक समारोह में बाली ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कल्याण बोर्ड की योजना और उससे मिलने वाले अन्य लाभों के बारे में लोगों को बताया जाए, ताकि वे इसका लाभ उठा पाएं। यही नहीं, महिलाओं को दिए जाने वाली साइकिल की जीएस बाली ने खुद जांच भी की और उसे लॉन में चलाकर देखा।
333 साइकिलें, 280 वॉशिंग मशीनें और 154 इंडक्शन चूल्हे बांटे
श्रम कल्याण विभाग के जिला अधिकारी सुभाष मेहरा ने बताया कि सोमवार को कार्यक्रम के अंतर्गत मनरेगा में एक वर्ष में 90 दिन तक काम करने वाली नगरोटा बगवां खंड के अंतर्गत 6 पंचायतों की पंजीकृत महिलाओं को लाभांवित किया गया है। इस मौके पर 333 साइकिलें, 280 एलजी कंपनी की वॉशिंग मशीनें और 154 इंडक्शन चूल्हे बांटे गए।