Follow Us:

बाली ने लोगों को सौंपी करोड़ों की सौगातें

समाचार फर्स्ट डेस्क |

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले व परिवहन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने आज नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में करीब 3.35 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगातें क्षेत्रवासियों को सौंपी। उन्होंने शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य और सड़कों से जुड़ीं विभिन्न परियोजनाएं लोकार्पित करते हुए कहा कि नगरोटा बगवां का सर्वांगीण विकास उनका लक्ष्य है और वह हर व्यक्ति के जीवन में खुशी तथा समृद्धि लाने के लिए जी जान से जुटे हैं।

इन क्षेत्रों को मिलीं सौगातें

  • ग्राम पंचायत जसौर में लगभग 1.30 करोड़ रुपये की लागत के पुल का लोकार्पण, सात गांवों के सैंकड़ों लोग लाभान्वित होंगे।
  • सेराथाना में हाल ही में स्तरोन्नत किए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया शुभारंभ
  • ग्राम पंचायत सुन्ही में लगभग 30 लाख रुपये से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का किया लोकार्पण
  • नगरोटा बगवां के थाना बड़ग्रां में 40 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थाना बड़ग्रां के भवन का लोकार्पण
  • 41 लाख रुपये से निर्मित दशेहड़ बाड़ी हाड़ लूहना मंगरेला पेयजल योजना लोगों को समर्पित, 8 गांवों के लगभग 1100 लोग होंगे लाभान्वित।
  • ग्राम पंचायत मूंदला में 47 लाख और रजियाणा में 45 लाख की दो नई पेयजल योजनाएं भी लोगों को समर्पित।

बाली ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ‘राजीव गांधी डिजिटल छात्र योजना’ के अन्तर्गत राज्य में गत वर्ष में स्कूल शिक्षा बोर्ड के 10वीं तथा 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों को 10 हजार लैपटॉप वितरित किए गये । 2142 राजकीय उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में मल्टी-मीडिया अध्यापन एवं आधुनिक सूचना एवं प्रौद्योगिकी के उपकरणों से लैस स्मार्ट क्लास रूम स्थापित किये गये हैं।