Follow Us:

डिस्चार्ज होने तक घायलों का खर्च उठाएगा HRTC: GS बाली

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मंडी के कोटरोपी में हुए भयंकर हादसे पर परिवहन मंत्री जीएस बाली ने शोक जताते हुए घायलों के इलाज के लिए हर संभव मदद देने की बात कही है। बाली ने कहा कि हादसे में मृतकों के परिजनों को पांच लाख राहत राशि दी जाएगी, जबकि घायलों को डिस्चार्ज होने तक हर सुविधा विभाग की ओर से दी जाएगी और उसका खर्च भी विभाग ही उठाएगा।

इसके अलावा बाली ने घटनास्थल का जायजा लिया और जिन लोगों के मकान हादसे की चपेट में आ गए हैं उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से उन्हें भी हर मदद दी जाएगी। बाली ने कहा कि जो बस लैंडस्लाइड से एक किलोमीटर नीचे चल गई है उसमें करीब 40 लोग सवार थे उनकी क्या स्थिति है सोचकर ही दुर्भाग्यपूर्ण लगता है।

गौरतलब है कि हादसे की खबर मिलते ही परिवहन मंत्री जीएस बाली दिल्ली में काम-धाम घटनास्थल के रवाना हो गए थे। वह दिल्ली से गग्गल फ्लाइट में पहुंचे उसके बाद बाय रोड जोंगिद्रनगर के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही बाली ने राहत राशि का ऐलान कर दिया था।