परिवहन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने रविवार को 'राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज' नगरोटा बगवां के कैंपस में 15 करोड़ की लागत से बनने वाले आर्कीटेक्ट ब्लॉक की नींव रखी। इसके साथ ही उन्होंने 10 करोड़ की लागत से बने 600 छात्रों की क्षमता वाले 'लेक्चर थिएटर' ब्लॉक का उद्दघाटन भी किया।
गौरतलब है कि इसके निर्माण में 14 महीनों का वक़्त लगा। भवन- निर्माण में योगदान के लिए जीएस बाली ने PWD विभाग, निर्माण कार्य से संबधित अधिकारियों और मस्सल के ग्रामीणों का धन्यावाद किया। वहीं, उन्होंने छात्रों से कहा कि वे अपना आत्मविश्वास जगाएं और एक बेहतर इंजीनियर बन कर उभरें।
जीएस बाली की घोषणाएं-
– इंजीनियरिंग कॉलेज में 25 लाख की लागत से बनाया जाएगा ऑडीटोरियम
– कॉलेज कैंपस में लगाई जाएंगी सोलर लाइटें
– कॉलेज परिसर में लड़कीयों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा
– पालमपुर से मस्सल के लिए बस सुविधा 10 दिनों के भीतर होगी शुरू
– जल्द ही शुरू होगी न्यू मुद्रिका बस सर्विस