Follow Us:

गुड़िया की तस्वीरें और नाम इस्तेमाल करने पर हो सकती है सजा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

गुड़िया मामले को लेकर यदि आपने भी फेसबुक प्रोफाइल Justice for gudia के नाम से लगाई है तो तुंरत उसे हटा दें वरना आप पर भी कार्रवाई हो सकती है। जानकारी के मुताबिक, यदि आप गुड़िया की तस्वीर और नाम यूज करते हुए तो POSCO एक्ट 23 और जुवेनाइल एक्ट के तहत आपपर कार्रवाई की जा सकती है। इसमें 6 महीने से लेकर 2 साल तक की सजा हो सकती है।

हालांकि, सोशल मीडिया से लेकर सड़कों पर जनता तक इस बात से अंजान है कि किसी कि असल पहचान उजागर करना अपराध है। यहां तक की सरकार भी इस बात से बेपरवाह है, क्योंकि अगर ऐसा होता तो सरकार गुड़िया के स्कूल का नाम उसके नाम पर रखने का ऐलान ना करती।

अब इस मामले में राज्य बाल संरक्षण आयोग कार्रवाई करने की बात कर रहा है। आयोग का कहना है कि ऐसे यूजर्स और संगठनों पर वह खुद नजर रख रहा है और एसपी शिमला को भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आयोग अब इस मामले में हाई कोर्ट जाने की तैयारी में भी है।

गौरतलब है कि गुड़िया मामले में पहले दिन से सड़कों पर उतरी जनता लगातार गुड़िया के नाम और फोटो का प्रदर्शन कर रही है। लेकिन, अब मामला ठंडा होने पर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या पुलिस उनपर कार्रवाई करेगी या नहीं…