गुड़िया न्याय मंच ने कोटखाई गुड़िया रेप मर्डर केस और वनरक्षक होशियार सिंह को न्याय दिलाने की मांग को लेकर हिमाचल विधानसभा का घेराव किया। सैकड़ों लोगों के साथ गुड़िया न्याय मंच ने पंचायत भवन से लेकर विधानसभा तक रैली निकाली और विधानसभा के बाहर जमकर नारेबाजी की। इस रैली में करीब 25 संस्थाओं के कार्यकर्ता शामिल हुए। गुड़िया न्याय मंच ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रमुख को पद से हटाए जाने की मांग उठाई।
गुड़िया न्याय मंच के सह संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है। प्रदेश में आए दिन बलात्कार हत्या की घटनाएं बढ़ रही है। गुड़िया के बलात्कार हत्या की घटना के डेढ़ माह बाद भी असली गुनहगार जेल की सलाखों के बाहर हैं। हिमाचल प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली शुरू से ही संदेह के घेरे में रही है। पुलिस ने तथ्यों को छुपाने की कोशिश की है।
सीबीआई जल्द सच्चाई जनता के सामने लाए
विजेंद्र मेहरा ने कहा कि पुलिस कस्टडी में आरोपी सूरज की हत्या के बाद पुलिस कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। इसलिए प्रदेश के डीजीपी को तुरंत बर्खास्त किया जाए और दोषी पुलिस अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। वन रक्षक होशियार सिंह के मर्डर का मसला अब तक सुलझ नहीं पाया है। इस सारे घटनाक्रम में वन माफिया, शराब माफिया भू माफिया का खेल है। उन्होंने मांग उठाई कि होशियार मर्डर केस को भी सीबीआई को दिया जाए। उन्होंने सीबीआई जल्द मामले को सुलझाकर कर सच जनता के सामने लाने की मांग की।