कोटखाई रेप एंड मर्डर केस की जांच कर रहे अधिकारियों को सोमवार को रक्षाबंधन के मौके पर राखी बांधी और गुड़िया के कातिलों जल्द बेनकाब करने की गुहार लगाई। गुड़िया को इंसाफ दिलाने के लिए सोमवार को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से राज्य अतिथि गृह पीटर हॉफ तक मार्च निकाला गया।
CBI ने मीडिया को राखी बांधने का फोटो नहीं लेने दिया। मदद सेवा ट्रस्ट के बैनर तले शिमला रिज मैदान पर क्रमिक अनशन पर बैठे गुड़िया के परिजनों ने पहले से तय कार्यक्रम के तहत चुप्पी तोड़ो अभियान शुरू कर दिया है। 24 जुलाई से क्रमिक अनशन पर बैठे गुड़िया के परिजनों और स्वयंसेवी संघठनों ने मुंह पर पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला।
गुड़िया के परिजनों का कहना है कि उन्हें अब सिर्फ सीबीआई पर ही भरोसा है। सोमवार को शुरू हुआ चुप्पी तोड़ो अभियान मामले का खुलासा न होने तक सीबीआई कार्यालय के बाहर चलाया जाएगा। उसके बाद भी यदि परिजन सीबीआई की जांच से संतुष्ट नहीं हुए तो फिर से उग्र आंदोलन किया जाएगा।