District Athletics Meet: गुरुवार दोपहर को हमीरपुर के सिंथेटिक ट्रैक पर जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट का शुभारंभ किया गया, जिसमें कांग्रेस के नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजन स्थल पर डॉ. वर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उन्हें टोपी पहनाकर एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता में हमीरपुर जिला के 220 लड़के और लड़कियां हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें सरकारी स्कूलों के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के छात्र भी शामिल हैं। एथलेटिक्स मीट में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, और 1500 मीटर दौड़ के अलावा शॉट पुट, हाई जंप, लॉन्ग जंप, और जैवलिन थ्रो की स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। विजेता खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और यह अब केवल शारीरिक गतिविधि तक सीमित नहीं है। खेलों में सफल होकर युवा न केवल अपने परिवार बल्कि प्रदेश और देश का नाम भी रोशन कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों को खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने की प्रेरणा दी और कहा कि आज के समय में शिक्षा और खेल दोनों का महत्व बराबर है।
इस एथलेटिक्स मीट का समापन शनिवार को होगा, जहां विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।