Follow Us:

हमीरपुरः महंगाई के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, SDM के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

जिला हमीरपुर के बडसर में ब्लॉक कांग्रेस द्वारा महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस द्वारा बढ़ने के कारण एसडीएम प्रदीप कुमार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। इस ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि भारतवर्ष में कोरोना संकट के कारण लोग समस्याओं से जूझ रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर पेट्रोल और डीजल के दामों में बहुत ज्यादा वृद्धि की है।

जब भाजपा ने देश की सत्ता संभाली थी उसमें पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी ₹10 से कम थी लेकिन वर्तमान में यह काफी ज्यादा है। पिछले 3 महीनों में पेट्रोलियम पदार्थों में काफी वृद्धि की गई है जो की चिंता का विषय है। पेट्रोल और डीजल का आंकड़ा ₹80 प्रति लीटर से बढ़ गया है। इसका असर मुख्य रूप से खाने पीने की वस्तुओं और अन्य क्षेत्रों में महंगाई का कारण है। ब्लॉक कांग्रेस पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने की मांग करती है। इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में पुतला भी जलाया।