Follow Us:

हमीरपुर: बढ़ती महंगाई और कृषि कानूनों के खिलाफ सीटू ने गांधी चौक पर किया धरना प्रदर्शन

जसबीर कुमार |

ट्रेड यूनियन के संयुक्त मोर्चे के आवाहन पर सीटू कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर धरना प्रर्दशन किया गया। इल धरना प्रदर्शन में सीटु कार्यकर्तों ने काफी संख्या में भाग लिया । ये धरना मंहगाई को कम करने व कृषि कानुनों के खिलाफ दिया गया। इस मौके पर सीटू के राष्टीय महासचिव कश्मीर सिंह ठाकुर ने बताया कि पुरे देश में सीटू कार्यकर्तायों द्वारा आज धरना प्रदर्षन किया जा रहा है इसी के तहत हमीरपुर और हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों में भी ये धरना प्रदर्षन किया गया ।

सीटू के राष्टीय महासचिव कश्मीर सिंह ठाकुर ने कहा कि किसान और मजदूरों द्वारा केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि के तीन कानून और मजदुरों के खिालाफ बनाए गए चार कानूनों के विरोध में धरना प्रर्दशन कियया गया । उन्होनें कहा कि कोई भी दुकानदार या कंपनी खाद्य पदार्थो की स्टोरज नहीं कर सकती लेकिन सरकार ने जमाखोरी को कानून का अमलीजामा पहना दिया है । उन्होनें कहा कि कृषि को कंेद्र सरकार ठेके पर चलाने के कानून बना रही है जो कि सरासर गलत है ।