<p>कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत विशेष आदेश जारी किए हैं। ये आदेश 22 अप्रैल से लागू कर दिए जाएंगे। आदेशों के अनुसार जिला में अब सभी दुकानें केवल सुबह 6 से सायं 6 बजे तक ही खोली जा सकेंगी। मेडिकल और दवाईयों की दुकानें, होटल, रेस्तरां और ढाबों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। होटल, रेस्तरां और ढाबे रात दस बजे तक खुले रखे जा सकते हैं। </p>
<p>नेशनल हाईवे और अन्य महत्वपूर्ण मार्गों पर वाहन चालकों और सवारियों को खाना मुहैया करवाने वाले ढाबों के लिए इस आदेश में छूट रखी गई है। होटल, रेस्तरां और ढाबों में बैठकर खाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। केवल पैक किए हुए खाने की ही अनुमति होगी। नेशनल हाईवे और अन्य महत्वपूर्ण मार्गों के ढाबों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा, लेकिन इन मार्गों के किनारे रेहड़ी और अन्य स्टॉलों के आस-पास बैठकर खाने पर पाबंदी रहेगी।</p>
<p>जिलाधीश ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभी होटल, रेस्तरां, ढाबों, सेलूनों और हेयर कटिंग की दुकानों में काम करने वाले लोगों के हर सप्ताह कोरोना टैस्टिंग सुनिश्चित करेंगे। अन्य राज्यों विशेषकर कोरोना प्रभावित शहरों से आने वाले लोगों को संबंधित पंचायतों के पदाधिकारियों या स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों अथवा संबंधित एसडीएम को सूचित करना होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाहर से आने वाले इन लोगों की सैंपलिंग सुनिश्चित करेंगे। प्रतिदिन होने वाली सैंपलिंग में इन लोगों की कम से कम 25 प्रतिशत संख्या होनी चाहिए।</p>
<p>क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को प्रदेश से बाहर जाने वाले सार्वजनिक परिवहन वाहनों की सूची और उनके परमिट की अवधि की रिपोर्ट रोजाना प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला के सभी 6 विकास खंडों के बीडीओ को अपने-अपने क्षेत्रों के पंचायत प्रधानों से साप्ताहिक रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए एक फारमेट जारी किया गया है। सभी पंचायत प्रधान हर सोमवार को बीडीओ को इस फारमेट पर रिपोर्ट प्रेषित करेंगे। जिलाधीश ने सभी संबंधित अधिकारियों को इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।</p>
Himachal Pradesh News: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र के…
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर गांधी चौक में रक्तदान…
Kangra Assault Case: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पुलिस ने एक युवक पर जानलेवा…
Himachal Gobar Samriddhi Yojana: हिमाचल प्रदेश सरकार ने किसान पशुपालकों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने…
Himachal Drug-Free Campaign: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि…
Theoj Water Scam Investigation: जिला शिमला के ठियोग विधानसभा क्षेत्र में पानी के कथित गड़बड़झाले…