<p>हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा है कि कोरोना कहर भयंकर हो रहा है। दुर्भाग्य से मन्दिर और कुम्भ भी कोरोना का प्रसाद देते रहे। पांच प्रदेशों के चुनाव किसी को जीत मिलेगी और किसी को हार मिलेगी पर कोरोना का प्रसाद लगभग सभी को मिलेगा। मोदी और नड्डा को बधाई। अब केवल 500 तक की सभा का निर्णय किया है।</p>
<p>उन्होंने कहा अगले साल मार्च में पांच प्रदेशों का और दिसम्बर में दो प्रदेशों का चुनाव हैं। सरकार से एक निवेदन है यदि चुनाव टाल न सके तो एक बुनियादी बदल करे। चुनाव में रैलियां बिलकुल बन्द करे। सरकार सभी राजनैतिक दलों को प्रमुख टी.वी. चैनलों पर समय दिलावाये। नेता भाशण करें जनता घर पर सुने करोड़ों अरबों की बचत होगी और कोरोनो से भी बच जाएगें और भारत दुनिया को रास्ता दिखायेगा।</p>
<p>एक आग्रहपूर्वक निवेदन आप सब दिन में कभी भी योग, व्यायाम या सैर करें कुछ भी न हो सके तो टी.वी. के सामने दरी बिछा कर एक घण्टा जोगिंग अवष्य करें। प्रतिदिन एक चमच च्यवनप्राश और चाय की जगह एक बार आयुश काढ़ा पीये। रात को सोने से पहले स्टीम भाप अवष्य लें। कोरोना आयेगा नही यदि आयेगा तो कुछ भी विगाड़े बिना चला जाएगा। मैं प्रतिदिन करता हूं इसीलिए दो बार दिल का ओपरेशन और 87 वर्श की आयु में भी प्रभु कृपा से कोरोना की चपेट से बच निकला। एक मित्र डाक्टर ने कहा था कि मेरा दूसरा जन्म हुआ है। </p>
<p><br />
</p>
राज्य सह प्रभारी चेतन चौहान ने आरएस बाली को युवाओं का लोकप्रिय नेता…
आरएस बाली ने टांडा मेडिकल कॉलेज में "बेटियां फाउंडेशन" द्वारा आयोजित नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड्स…
Himachal Pradesh News: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र के…
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर गांधी चौक में रक्तदान…
Kangra Assault Case: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पुलिस ने एक युवक पर जानलेवा…
Himachal Gobar Samriddhi Yojana: हिमाचल प्रदेश सरकार ने किसान पशुपालकों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने…