➤ हमीरपुर में नशा तस्कर ने नाके पर तैनात थाना प्रभारी को गाड़ी से कुचलने का किया प्रयास
➤ पैर में फ्रैक्चर, पुलिस ने आत्मरक्षा में दागे तीन राउंड फायर
➤ आरोपी रशिक कुमार मौके से फरार, पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया
हमीरपुर जिले में वीरवार सुबह नशा तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ। आरोपी ने नाके पर तैनात थाना प्रभारी कुलवंत राणा को अपनी गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। हादसे में थाना प्रभारी के पांव में फ्रैक्चर आया है।
सूचना के अनुसार, पुलिस को खबर मिली थी कि एक तस्कर टैक्सी में चिट्टा लेकर हमीरपुर पहुंच रहा है। इस पर सुबह करीब 6:30 बजे दुगनेड़ी के पास नाका लगाया गया। करीब 8:00 बजे आरोपी मौके पर पहुंचा तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाकर नाका तोड़ा और थाना प्रभारी पर गाड़ी चढ़ा दी।
इस दौरान थाना प्रभारी ने तीन राउंड फायर किए, जिससे गाड़ी के दोनों आगे के टायर पंक्चर हो गए। फिर भी आरोपी करीब दो किलोमीटर तक भागा और दोसड़का के पास गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने तुरंत पीछा शुरू किया और दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
पुलिस ने आरोपी की पहचान रशिक कुमार, निवासी गांव लाहलड़ी (हमीरपुर) के रूप में की है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है और जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



