Categories: हिमाचल

हमीरपुर: लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न मदों में खर्च की दरें निर्धारित

<p>जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) हमीरपुर ऋचा वर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों के सदस्यों के साथ मूल्यांकन चार्ट पर चर्चा कर इसकी दरें निर्धारित कर ली गई हैं । चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के चुनाव खर्च की निगरानी तथा चुनाव व्यय पर्यवेक्षकों द्वारा व्यय का आकलन करने के लिए दर चार्ट की भूमिका बारे उन्हें अवगत करवा दिया गया है । बैठक के दौरान इलैक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया की डीऐवीपी दरें जो कि निदेशालय सूचना एंव जन संपर्क विभाग से प्राप्त हुई थी के बारे में भी चर्चा की गई ।&nbsp; सभी प्रतिभागियों द्वारा जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित दरों पर सहमति जताई गई है । सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिला में गठित व्यय निगरानी कार्यकारिणी की विभिन्न टीमों के बारे में भी बताया गया ।</p>

<p>उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान लाउडस्पीकर किराए पर लगाने की दर 500 रुपये प्रतिदिन तय की गई है। पंडाल बनाने के लिए 2000 रूपये, तथा 18&rsquo;40&rsquo; स्टेज प्रतिदिन बनाने के लिए 1500 रुपये निर्धारित किए गए हैं। कपड़े के बैनर 20 रूपेय से 450 रूपये तक तथा कपड़े के झण्डें 20 रूपये छोटे आकार का तथा बड़े आकार के झण्डे के लिए 50 रूपये निधारित किए गए है। ए-4 साईज के पोस्टर की दर 500 रूपये , 18&rsquo;30 की दो हजार रूपये , होर्डिंग 12 रूपये प्रति वर्ग फीट, लकड़ी के कट आउट्स 70 रूपये के , तथा कपड़े के कट आउट्स 12 रूपये प्रति फीट तय किए गए हैं। वीडियो ग्राफ र को किराए पर प्रति घण्टा 151 रूपये , प्रति दिन 1345 रूपये तथा दिन और रात 2200 रूप्ये तय किये गए हैं। साथ ही फोटोग्राफ र को प्रति घण्टा 151 रूपये तथा प्रति दिन -1335 रूपये तय किए गए हैं। प्रति विडियो कैसेट 20 रूपये तथा सीडी 12 रूपये तय किया गया है। गेट लगाने के लिए 1200 रूपये सीडी प्लेयर किराए पर 200 रू., डी जे 1500 रू., तथा लोकल बैंड 500 रू. से 5000 रू. तक उपलब्ध रहेगा।</p>

<p><span style=”color:#3498db”><em>(आगे खबर के लिए विज्ञापन को स्क्रॉल करें)</em></span></p>

<p><img src=”/media/gallery/images/image(2454).jpeg” style=”height:479px; width:312px” /></p>

<p>रोजाना वाहनों को किराए पर लेने के लिए जीप 15 रुपये प्रति किलोमीटर , टेम्पो 25 रुपये , ट्रक 35 रुपये , बसें 7000 से 10,000 तक,&nbsp; मिनी बसें 1.75 रुपये प्रति किलोमीटर, वोल्वो बस 2.74 रुपेय प्रति किलोमीटर समतल जगह पर, तथा पहाड़ी क्षेत्रों में 3.62 रू.,&nbsp; डीलक्स बस 1.37 रू समतल रोड़ प्रति किलोमीटर तथा पहाड़ी क्षेत्र में 2.17 रू , और साधारण बस का 1.12 तथा 1.75 रू. प्रति किलोमीटर किराया निर्धारित किया गया है। वहीं आल्टो डीजायर नॉन ए सी 2000 रू ऐ सी 2500 रूपये&nbsp; , बोलेरो , सूमो , तवेरा 2500 तथा 3000, इनोवा, 3000-3500 , टैम्पो 3500 रू. तथा तीन पहिया वाहन 1500 रू. प्रतिदिन की दरें निर्धारित की गई हैं। चालक का वेतन 600 रूपये प्रति दिन तय किया गया है। किराए पर सोफा 500 रू प्रतिदिन, कुर्सियां वीआईपी, 20 रूपये प्रति दिन ,सामान्य कुर्सी 5 रू. सामान्य टेबल 50 रूपये , तथा सेंटर टेबल&nbsp; 150 रूपये प्रतिदिन की दर निधार्रित किया गया है। दरी 50 रूपये,&nbsp; शामियाना 200 रूपये प्रति पीस, फलैक्स बैनर 35 रूपये प्रति फीट , लेक्चर स्टैंड 100 रूपये तय किया गया है। विडियो कवरेज 80 रूपये से लेकर 2000 रूपये चैनल पर प्रतिघंटा केबल चैनल पर निर्धारित की गई है। साथ ही पोलिंग ऐजेंट तथा कैंपेन में कार्य करने वालों के लिए 500 रू. दैनिक मजदूरी शुल्क तय किया गया है।</p>

<p>उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल अपनी पार्टी के चुनाव खर्च के लिए अलग खाता खुलवाएं। साथ ही&nbsp; चुनाव उद्देश्य के लिए समर्पित बैंक खाता संख्या केवल नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए उम्मीदवार द्वारा रिटर्निंग अधिकारी को ही दी जाए। उपायुक्त ने कहा कि चुनाव खर्चों के रख-रखाव व कानूनी प्रावधान तथा इस संबंध में होने वाली सारी प्रक्रिया को सही तरीके से रखा जाए तथा आवधिक अतंराल के पश्चात व्यय पर्यवेक्षक द्वारा इसका आकलन किया जाए। इसके अलावा आदर्श आचार संहिता के बारे में भी बैठक में चर्चा की गई। सार्वजनिक रैलियों के आयोजन, जुलूस , चुनाव प्रचार वाहनों का उपयोग और लाउड स्पीकर के उपयोग आदि पर भी चर्चा की गई । उपायुक्त ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से&nbsp; नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के दौरान हलफनामे का संशोधित प्रारूप प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिए।&nbsp;</p>

<p><img src=”/media/gallery/images/image(2455).jpeg” style=”height:1040px; width:800px” /></p>

Samachar First

Recent Posts

मोदी-बाइडेन वार्ता में उभरे सामरिक संबंध, कई प्रमुख मुद्दों पर मंथन

  समाचार फर्स्‍ट एजेंसी Modi America visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन…

8 mins ago

बिजली के करंट के साथ अब बढ़ेगा पानी का बिल, ग्रामीण इलाकों पर असर

  पहली अक्तूबर से बढ़ेगा रेट,प्रति कनेक्शन प्रतिमाह कटेगा बिल 20 किलो लीटर तक पानी…

15 mins ago

जानें कैसे रहेगा रविवार का राशिफल

  मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपको कोई शुभ…

47 mins ago

Himachal: भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ने लौटाई एमएचए की सिक्योरिटी

  धर्मशाला:जसवां प्रागपुर से भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ने एमएचए की सिक्योरिटी लौटा दी है।…

14 hours ago

शिलाई में सड़कों पर उतरे हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन

  शिलाई में वक्फ बोर्ड व अवैध तरीके से रह रहे लोगों का विरोध Shillai:…

19 hours ago

एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह होंगे अगले वायुसेना प्रमुख

  New Delhi: एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को अगले Chief of the Air Staff…

19 hours ago