Follow Us:

हमीरपुर: 1 अगस्त से आंगनवाड़ी केंद्रों में लाभार्थियों को मिलेगा दूध, अंडा और पनीर

हिमाचल प्रदेश के आंगनवाड़ी केंद्रों में 1 अगस्त से लाभार्थियों को पोषण युक्त आहार मिलेगा. इसमें दूध, अंडा और पनीर शामिल रहेगा. ये फैसला मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना के तहत खंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में लिया गया है….

जसबीर कुमार |

हमीरपुर जिला के आंगनवाड़ी केंद्रों में 1 अगस्त से लाभार्थियों को पोषण युक्त आहार मिलेगा. इसमें दूध, अंडा और पनीर शामिल रहेगा. ये फैसला मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना के तहत खंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में लिया गया है. इस बारे में जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी हमीरपुर बलबीर सिंह बिरला ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना के अंतर्गत 7 स्तंभों पर पर कार्य किया जाएगा ताकि कुपोषण की समस्या को कम कर हिमाचल प्रदेश को एक आदर्श राज्य के रूप में विकसित किया जा सके ।

उन्होंने काह कि योजना के अंतर्गत 1 अगस्त से आंगनवाड़ी केंद्रों में लाभार्थियों को प्रोटीन युक्त आहार वितरित किया जाएगा जिसमें बच्चों गर्भवती और धात्री माताओं को पनीर, दूध और अंडा इत्यादि वितरित किए जाएंगे और अति कुपोषित बच्चों को हफ्ते में 6 दिन और सामान्य बच्चों को हफ्ते में दो बार यह आहार मेनू के अनुसार उपलब्ध करवाया जाएगा।

योजना के अंतर्गत हाई रिस्क मदर और कम वजन के जन्मे बच्चों के घर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता गृह भ्रमण करेंगी और बच्चों के वजन में सुधार पर बच्चों की माताओं और कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी । योजना के अंतर्गत निमोनिया तथा डायरिया की रोकथाम पर विशेष कदम उठाए जाएंगे । बैठक के समापन पर उपमंडल अधिकारी नागरिक मनीष सोनी ने विभागीय कर्मचारियों को संबंधित योजना कि बेहतर क्रियान्वयन के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए ।