Follow Us:

हमीरपुर के अस्पताल में मशीनों के बार-बार खराब होने से मरीज परेशान, निजी लैब में जाकर करवा रहे टेस्ट

|

हमीरपुर के राधा कृषन मैडिकल कॉलेज में अल्ट्रसाउंड,  एक्ससरे, सिटी स्कैन की मशीन तकनीकी समस्या के चलते बार-बार खराब हो जाती है। जिससे मरीजों को बहुत परेशानी होती है और निजी लैब में जाकर टेस्ट करवाना पढ़ता है। जबकि मेडिकल कॉलेज में इस तरह की समस्या का बार-बार आना एक बड़ी गलती सरकार और अस्पताल प्रसाशन की है।  

साथ में कोरोना काल में एक और सुभीधा हमीरपुर मैडिकल कॉलेज में मिली है, पहले 4 बेंटिलिटर थे अब 15 और मिले है, पर अभी इंस्टाल नहीं हो पाए है। इसकी जानकारी देते हुए मैडिकल सुपरिडेंट अनिल वर्मा ने कहां सिटी स्कैन, अल्ट्रसाउंड मशीन और एक्ससरे मशीन तकनीकी समस्या के चलते खराब हो जाती है, और रिपेरयरिंग इंजनियर भी इसकी सेर्विस के लिए 25 लाख वार्षिक ले रहे है, पर ये समस्या जल्द हल हो जाएगी, क्योंकि मैडिकल कॉलेज प्रचार्य को इसकी जानकारी दे दी है और प्रस्ताव भी डाल दिया है। एक्ससरे मशीन जल्द नई लगाई जाएगी। जहां तक बिल्डिंग की हालात का सबाल है इसमें अभी पेंट किया जा रहा और पैसे के लिए बजट प्रस्ताव में डलवाया गया है।