Follow Us:

हमीरपुर: किन्नरों के मनमानी से पैसे वसूलने के मामले पर लिया गया अहम निर्णय

Jasbir Kumar |

हमीरपुर की ग्राम पंचायत फरनोहल की अहम बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता  ग्राम पंचायत प्रधान सुनीता कुमारी के द्वारा की गई. वहीं मौके पर बीडीसी सदस्य अंकुश कुमार भी विशेष तौर पर मौजूद रहे.
बैठक में निर्णय लिया गया की ग्राम पंचायत क्षेत्र में किसी भी विवाह समारोह या बच्चे के जन्म पर किन्नरों को शगुन की राशि को लेकर हो रहे विवादों का हल निकाला गया है और निर्णय लिया गया है. कि ऐसे समारोह में अधिकतम राशि ₹2100 ही किन्नरों को दी जाएगी .
अगर कोई किन्नर जोर जबदस्ती कर ज्यादा राशि की मांग करता है. तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं यह भी निर्णय लिया गया कि अगर कोई अपनी स्वेच्छा से ज्यादा राशि देना चाहता है. तो दे सकता है.
बीडीसी सदस्य अंकुश कुमार ने सभी ग्राम वासियों से आग्रह किया है कि वह पंचायत के द्वारा लिए गए निर्णय का पालन करें. ताकि पंचायत के क्षेत्र में किन्नरों के विवाह समारोह और बच्चों के जन्म पर हो रहे विवाद को खत्म किया जा सके.