Follow Us:

हमीरपुर में बैंक अधिकारी सहित तीन युवक चि*ट्टे के साथ गिरफ्तार

➤ हमीरपुर में सहायक बैंक प्रबंधक सहित तीन लोग चिट्टे के साथ गिरफ्तार
➤ बाल स्कूल मैदान और पक्का भरो क्षेत्र में पुलिस की अलग-अलग कार्रवाई
➤ तीन अलग-अलग FIR, आरोपियों के ड्रग टेस्ट भी किए गए


हमीरपुर — सदर थाना हमीरपुर के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंक के सहायक प्रबंधक सहित तीन लोगों को चिट्टे (सिंथेटिक ड्रग) के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शाम करीब 6 बजे बाल स्कूल मैदान के निकट अंजाम दी गई, जहां दो आरोपी पकड़े गए, जबकि तीसरा आरोपी जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर पक्का भरो क्षेत्र में गिरफ्तार हुआ। कार्रवाई के दौरान बाजार में हड़कंप मच गया।

पुलिस के अनुसार एक आरोपी पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। तीनों मामलों में अलग-अलग FIR दर्ज की गई हैं। पुलिस ने संदिग्धों के ड्रग टेस्ट भी किए, हालांकि रिपोर्ट अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। देर रात तक मेडिकल और कानूनी प्रक्रियाएँ जारी रहीं। पुलिस ने बरामद चिट्टे की सटीक मात्रा अभी स्पष्ट नहीं की है।

सूत्रों के अनुसार, जब पुलिस ने सहायक बैंक प्रबंधक को पकड़ा तो वह फूट-फूटकर रो पड़ा और नशे की लत में फंसने की बात स्वीकार की। पुलिस कार्रवाई डीएसपी स्तर के अधिकारियों की निगरानी में की गई। प्रताप नगर और सलासी क्षेत्र के रहने वाले आरोपी अब शनिवार को अदालत में पेश किए जाएंगे।

कुछ दिन पहले ही हमीरपुर बस स्टैंड से 105 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था, जिसमें दो आरोपी गिरफ्तार हुए थे। अब जिला मुख्यालय में एक और बड़ी कार्रवाई से पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान तेज दिख रहा है।
हमीरपुर पुलिस अधीक्षक बलवीर ठाकुर ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और कानूनी प्रक्रिया तेज की जा रही है।