स्वच्छता सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से होगा शुरू,
महिला मंडल , युवक मंडल व अन्य संस्थाएं स्वच्छता सेवा पखवाड़ा में लेगी भाग,
17 सितंबर को जिला स्तर पर होगा लांच,
ग्राम सभाओं में स्वच्छता के सैल्फ होंगे एक्टिव,
हॉट स्पॉट को विभाग करेंगे चिन्हित,
विभागों के साथ मिल करेंगे साफ सफाई,
स्वच्छता को लेकर स्कूलों में प्रतियोगिता का होगा आयोजन,
सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे चिकित्सक,
जिला हमीरपुर में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर को आयोजन किया जाएगा । यह पखवाड़ा 2 अक्तूबर तक चलेगा । पखवाड़ा को लेकर ग्राम सभा का आयोजन कर ग्राम सभाओं में सभी स्वच्छता सैल्फ को एक्टिव किया जाएगा। 17 सितंबर को जिला स्तर पर स्वच्छता सेवा पखवाड़े को लांच किया जाएगा। जिला भर में सभी हॉट स्पॉट को विभाग के साथ लेकर चिन्हित किया जाएगा।
जिसके बाद चिन्हित स्थानों में विभागों के साथ मिल वहां की साफ-सफाई की जाएगी। जिससे लोगों को अच्छा संदेश मिले और लोग भी स्वच्छता के प्रति जागरूक हो । वहीं इस अभियान को सफल बनाने के लिए समाज सेवी संस्थाओं के साथ महिला मंडल , युवक मंडल के सदस्यों को भी सम्मलित किया जाएगा।
अस्मिता ठाकुर ने बताया कि हमीरपुर जिला में जितने भी विभाग है वो सभी विभाग अपने कार्यालय के अंदर और बाहर साफ-सफाई करें। उन्होंने बताया कि जिला भर में सभी हॉट स्पॉट को चिन्हित किया जाएगा । जिसके बाद चिन्हित किए गए हॉट स्पॉटों में कचरे के ढेरों की विभाग साफ-सफाई करेंगे। उन्होंने बताया कि जितने भी पानी के साधन है उन पानी के साधनों को जल शक्ति विभाग के साथ मिल कर साफ किया जाएगा।
अस्मिता ठाकुर ने बताया कि शिक्षा विभाग के साथ मिल स्कूलों में बच्चों को भी स्वच्छता को लेकर जागरूक के लिए स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वन विभाग के साथ मिल कर वन विभाग के क्षेत्र में भी साफ-सफाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य शिविर लगा कर कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी । इसी के साथ ही वेलफेयर की स्कीम व अन्य स्कीमों के साथ जोडा जाएगा।
अस्मिता ठाकुर ने बताया कि इस बार महिला मंडल , युवक मंडल व अन्य संस्थाओं के साथ मिल कर स्वच्छता सेवा पखवाड़ा मना कर लोगों में एक संदेश देना है जिससे लोग स्वच्छता को लेकर जागरूक हो ।
AICC observers in Himachal Pradesh: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस…
Kangra District disaster management: हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कांगड़ा जिला को स्वयंसेवियों के…
Karcham-Sangla-Chitkul Road: जनजातीय जिला किन्नौर में चीन सीमा से सटी और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण…
Baba Balak Nath Temple Trust: पहले राशन घोटाला फिर बकरा निलामी पर किरकिरी और…
CPI(M) protest in Hamirpur: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने हमीरपुर में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, बिजली,…
Hati community tribal status: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हाटी समुदाय को जनजाति दर्जा देने के…