हमीरपुर जिला प्रशासन पिछले कई महीनों से बस स्टैंड के साथ बने खोखा धारकों को हटाने के प्रयास में लगा था। प्रशासन ने खोखा धारकों को इसकी जगह नए खोखे भी अलॉट कर दिए थे। साथ ही उनको सामान उठाने का अल्टीमेटम भी दिया था। लेकिन बावजूद इसके कुछ खोखा धारक अभी भी खोखो में रखे समान सहित बैठे थे। जिनको प्रसासन ने सामान हटाने के लिए अल्टीमेटम भी दिया था।
मंगलवार को एसडीएम ने उपायुक्त के दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुए जेसीबी से खोखे धारक को अपनी दुकानों ने बाहर निकालकर खोखों को तोड़ दिया गया। इस बारे में एसडीएम चिरंजी लाल ने कहा कि खोखा धारकों को अल्टीमेटम दिया था जिसमें अधिकतर ने सामान हटा लिया है और नई दुकानों में चले गए । लेकिन कुछ खोखाधारकों ने अपना सामान नहीं हटाया जिस कारण मजबूरन हमें ये कदम उठाना पड़ा।