Follow Us:

हमीरपुर में गर्ल्स हॉस्टल, एमबीए और एमसीए की सेल्फ फाइनेंस क्लासेज शुरू होंगी: सीएम

|

  • हमीरपुर कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल, एमबीए और एमसीए की सेल्फ फाइनेंस क्लासेज शुरू होंगी
  • हमीरपुर बाल स्कूल बनेगा डे बोर्डिंग स्कूल, 750 से 1000 बच्चों के लिए होगी सुविधा
  • मुख्यमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया, शिक्षा क्षेत्र में सुधार की घोषणाएं कीं


Hamirpur Education Development: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर डिग्री कॉलेज के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यमंत्री का कॉलेज गेट पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और कॉलेज प्रशासन ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कॉलेज परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का माल्यार्पण किया और बोटनिकल लैब में लगाए गए पौधों का निरीक्षण भी किया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में राजनीतिक सलाहकार सुनील बिट्टू, कैबिनेट मंत्री यादविंदर गोमा, विधायक भोरंज सुरेश कुमार, सुजानपुर विधायक कैप्टन रणजीत सिंह राणा, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन कुलदीप पठानिया, एपीएमसी चेयरमैन अजय शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने हमीरपुर कॉलेज में नई सुविधाओं की घोषणा की
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने घोषणा की कि हमीरपुर डिग्री कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल और एमबीए, एमसीए की सेल्फ फाइनेंस क्लासेज शुरू की जाएंगी। इसके साथ ही कॉलेज के सिंथेटिक ट्रैक को ठीक करने का भी वादा किया।

हमीरपुर बाल स्कूल बनेगा डे बोर्डिंग स्कूल
मुख्यमंत्री ने बताया कि हमीरपुर बाल स्कूल को डे बोर्डिंग स्कूल में बदला जाएगा। इसके अलावा, करोट और भोरंज में भी अगले शैक्षणिक सत्र से डे बोर्डिंग स्कूल शुरू होंगे। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में प्री-नर्सरी से लेकर नर्सरी तक के 750 से 1000 बच्चों को प्रवेश मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र में बड़े बदलाव करने जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार शिक्षा की बुनियाद को मजबूत कर रही है, ताकि छात्रों का भविष्य उज्जवल हो।

इस दौरान कॉलेज प्रिंसिपल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।