➤ हमीरपुर में ट्रैफिक पुलिस को चकमा देना दो युवकों को पड़ा भारी, बाइक जब्त
➤ हेलमेट न पहनने, बिना नंबर प्लेट, इंश्योरेंस न होने और शराब सेवन की पुष्टि पर 30 हजार का चालान
➤ दो दिन में 30 चालान—ट्रैफिक पुलिस ने की सख्त कार्रवाई, कोर्ट प्रेषित मामले
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर सदर थाना क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस को चकमा देना दो दोपहिया वाहन सवार युवकों को बेहद महंगा पड़ गया। पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने पर करीब 30 हजार रुपये का चालान काट दिया है और बाइक को जब्त कर लिया है।
शनिवार दोपहर दोनों युवक भोटा से हमीरपुर की ओर आ रहे थे। बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहना था। जब ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों ने पुलिस को चकमा दिया और सब्जी मंडी के पास भागने लगे। कुछ ही दूरी पर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। युवक पुलिस से बहस भी करने लगे।
पुलिस ने एल्को-सेंसर से जांच की, जिसमें दोनों युवकों द्वारा शराब सेवन की पुष्टि हुई। चालक पर हेलमेट न पहनने, बिना नंबर प्लेट बाइक चलाने, बाइक का इंश्योरेंस न होने, और नशे में वाहन चलाने सहित कुल 30 हजार रुपये का चालान किया गया। युवकों से पूछताछ जारी है। बाइक को जब्त कर लिया गया है और इसे परिजनों को सौंपा जाएगा।
वहीं दूसरी ओर, ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार और शनिवार को यातायात नियमों की अवहेलना करने पर कुल 30 चालान काटे। बिना सीट बेल्ट, बिना लाइसेंस और अन्य नियमों का पालन न करने वालों पर चालान कर कोर्ट प्रेषित किए गए। ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज संजय राणा ने कहा कि नियमों की अवहेलना पर समय-समय पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



