Follow Us:

भारतीय तट रक्षक में सहायक कमांडेंट बनें हमीरपुर के अभिनंदन

|

Abhinandan Chandel Selection: हमीरपुर जिले के मोहीं गांव के अभिनंदन चंदेल का चयन भारतीय तट रक्षक में सहायक कमांडेंट के प्रशिक्षण के लिए हुआ है। यह प्रतिष्ठित प्रशिक्षण गुरुवार को भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला, केरल में शुरू होगा। अभिनंदन की इस उपलब्धि से उनके परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।

अभिनंदन चंदेल के पिता हरजीत सिंह एक स्कूल में प्रधानाचार्य हैं, जबकि उनकी माता विजय वाला डीएवी कांगू में शिक्षिका हैं। बेटे की इस सफलता ने परिवार का नाम रोशन किया है। अभिनंदन के चयन पर गांव के लोग भी गर्व महसूस कर रहे हैं और उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।

भारतीय तट रक्षक में सहायक कमांडेंट के रूप में चयनित होना न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इस उपलब्धि से युवा पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलेगी।