➤ हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में दर्शन के दौरान भगदड़ मची
➤ हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल
➤ मुख्यमंत्री और अधिकारी मौके पर रवाना, जांच के आदेश
हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह बड़ा हादसा हुआ जब श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दबाव में भगदड़ मच गई। इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 4 अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह भगदड़ मंदिर में सुबह के समय दर्शन की भीड़ के दौरान मची, जब अचानक लोगों की आवाजाही असंतुलित हो गई। कई लोग फिसलकर गिर पड़े, और उनके ऊपर श्रद्धालु चढ़ते चले गए। पुलिस और मंदिर प्रशासन ने तुरंत मोर्चा संभाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि हादसे में भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था विफल रही और अब CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। हादसे के समय मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे जो कांवड़ यात्रा और सावन के विशेष पर्व पर दर्शन करने पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), पुलिस और अन्य एजेंसियां मौके पर जुटी हुई हैं। मुख्यमंत्री ने माता रानी से सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना की।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी हादसे पर दुःख जताया और कहा कि वे घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हादसे की विस्तृत जांच के बाद ही कारण स्पष्ट होंगे, लेकिन भीड़ प्रबंधन की चूक प्राथमिक कारण माना जा रहा है।



