Follow Us:

हिमाचल में सरकार नाम की चीज नहीं: हर्ष महाजन का तीखा हमला, शिमला में ‘चंब्याली धाम’ का आयोजन

|

  • राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार को बताया ‘अराजकता फैलाने वाली’।

  • शिमला में रह रहे चंबा निवासियों के लिए ‘चंब्याली धाम’ का आयोजन, 1000 से अधिक लोगों की भागीदारी।

  • कार्यक्रम को बताया गया गैर-राजनीतिक, समाज में मेलजोल बढ़ाने पर जोर।


Harsh Mahajan: भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में व्यवस्था चरमरा चुकी है और प्रशासन बेलगाम हो चुका है। उन्होंने कहा, “अपने 40 साल के राजनीतिक जीवन में मैंने ऐसा हाल कभी नहीं देखा। अधिकारी और पुलिस किसी नियंत्रण में नहीं हैं। यह स्थिति शर्मनाक है।”

हर्ष महाजन ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है और जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार बैठी है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि “जब शासन इस स्तर तक गिर जाए, तो नेताओं और अधिकारियों को डूब मरना चाहिए।” उन्होंने वर्तमान सरकार को हटाने की जरूरत बताई ताकि प्रदेश को बचाया जा सके।

इन राजनीतिक हमलों के बीच, शिमला में रह रहे चंबा के लोगों के लिए ‘चंब्याली धाम’ का आयोजन राम मंदिर परिसर में किया गया। इस आयोजन में 1000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य था कि शिमला में बसे चंबा वासी आपस में मिल-जुल कर समाजिक एकता को मज़बूत करें।

चंबा मिलेनियम पीपल्स सोसाइटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हर्ष महाजन, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भरमौर के विधायक डॉ. जनकराज, विधायक सुरेंद्र भारद्वाज, एसीएस ओंकार शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान चंबा के पारंपरिक व्यंजन परोसे गए, जिनमें बोटी बिंदु विशेष आकर्षण रही। उपस्थित लोग चंब्याली लोकगीतों पर थिरकते भी नजर आए।

हर्ष महाजन ने बताया कि यह आयोजन गैर-राजनीतिक है और चंबा वासियों को एक मंच पर लाने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हर साल बड़ा और बेहतर होता जा रहा है।

सोसाइटी के अध्यक्ष उपेंद्र मनकोटिया ने बताया कि संस्था 2013 से शिमला में सक्रिय है और 2014 से हर वर्ष चंबा में निशुल्क हृदय रोग चिकित्सा शिविर भी आयोजित करती है। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य चंबा के लोगों के हितों की रक्षा और उन्हें सामाजिक, चिकित्सा और सांस्कृतिक रूप से सशक्त करना है।

इस आयोजन में महासचिव कपिल, कोषाध्यक्ष अनूप, सचिव भुवनेश पुरी, उपाध्यक्ष विनीत सैगल और डॉ. राजीव मारवाह सहित पूरी टीम का विशेष योगदान रहा। आयोजन को सफल बनाने के लिए सोसाइटी ने आगे भी इस तरह के प्रयासों को जारी रखने का संकल्प लिया।