कोरोना के बीच हिमाचल प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा (एचएएस) की प्रारंभिक परीक्षा शुरू हो गई है। प्रदेश के 260 केंद्रों में ये परीक्षा हो रही है। 48 हजार 375 अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन किया था। लेकिन कम ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों में पहुंचे है। किन्नौर और लाहौल स्पीति जिले के अलावा प्रदेश के दस जिलों के 40 उपमंडलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 10 से 12 और दोपहर 2 से 4 बजे तक होगी। कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ये परीक्षा आयोजत करवाई जा रही है।