➤ हिमाचल सरकार ने तीन एचएएस अधिकारियों के तबादले एवं नई तैनाती के आदेश जारी किए
➤ कुनिका को केलांग से स्थानांतरित कर बाली चौकी, मंडी में एसडीएम नियुक्त किया गया
➤ विचित्र सिंह को अब केलांग में एसडीएम की जिम्मेदारी, जबकि बबीता धीमान को घुमारवीं में नया पद मिला
हिमाचल प्रदेश सरकार ने बुधवार को हिमाचल प्रशासनिक सेवा (HAS) के तीन अधिकारियों के तबादले एवं नई तैनाती को मंजूरी दे दी। जारी आदेशों के अनुसार विभिन्न जिलों में पदस्थापना में बदलाव किए गए हैं।
पहले केलांग, लाहौल-स्पीति में एमडीएम और प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए के पद पर तैनात कुनिका को अब एसडीएम बाली चौकी, जिला मंडी नियुक्त किया गया है। इससे पहले इस पद पर विचित्र सिंह की नियुक्ति हुई थी, लेकिन संशोधित आदेशों में बदलाव किया गया है।
नए आदेशों के अनुसार विचित्र सिंह को केलांग में एसडीएम लगाया गया है। इसके अलावा रामशहर, जिला सोलन में सहायक आयुक्त (राजस्व) एवं तहसीलदार के पद पर कार्यरत बबीता धीमान को अब सहायक आयुक्त (राजस्व)-तहसीलदार, घुमारवीं जिला बिलासपुर नियुक्त किया गया है। घुमारवीं के वर्तमान तहसीलदार के संबंध में आदेश राजस्व विभाग अलग से जारी करेगा। सरकार के इन नए तबादला आदेशों से संबंधित जिलों में प्रशासनिक कार्यों के पुनर्संयोजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।



