जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के कसोल में हाईकोर्ट ने अवैध रूप से चल रहे होटल्स और गेस्ट हाउस पर अपना डंडा चलाया है। कोर्ट ने अवैध रूप से बने 44 होटल्स के बिजली-पानी के कनेक्शन काट दिए हैं। वहीं, हाईकोर्ट की इस कारर्वाई के बाद होटल कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
हाईकोर्ट के फैसले के बाद कारोबारियों ने कहा कि प्रशासन द्वारा उनके होटल्स की बिजली और पानी के कनेक्शन काट देने से वो सभी बेरोजगार हो जाएंगे। उनका कहना है कि मणिकर्ण और कसोल को स्पैशल एरिया डेव्लेपमेंट अथॉरिटी (SADA)के तहत लाया गया है। जिस कारण होटलों और गैस्ट हाउस के पंजीकरण के लिए संचालकों को खासी परेशानियां झेलनी पड़ रही है।
घाटी में पर्यटन कारोबार को होगा नुकसान
वहीं, मणिकर्ण वैली होटल एसोसिएशन का कहना है कि हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद घाटी के पर्यटन कारोबार को काफी नुकसान होगा। कसोल में बहुत से होटल पंजीकृत है और वो प्रशासन की सभी शर्तो को भी पूरा कर रहे हैं। लेकिन अवैध होटल निर्माण में कसोल का नाम बार-बार आने के चलते क्रिसमिस और न्यू ईयर की बुकिंग भी रद्द हुई है।