हिमाचल में नशे के कारण बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी को लेकर हाईकोर्ट ने चिंता जताते हुए जयराम सरकार को नशे के खिलाफ कई सुझाव देते हुए कहा है कि हिमाचल को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए गंभीरता से काम करना होगा।
मादक पदार्थों की तस्करी के नित नए मामले सामने आ रहे हैं। एक दशक में स्थिति गंभीर हुई है। IGMC के एक सर्वे के अनुसार 40 फीसदी युवा नशे के जाल में फंस चुके हैं। हालात अगर ऐसे ही रहे तो हिमाचल को भी उड़ता पंजाब बनने से कोई नहीं रोक पाएगा। हिमाचल को अगर सामाजिक, आर्थिक व नैतिक रूप से उन्नत होना है तो नशे पर लगाम लगानी ही होगी। खुद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नशे के खिलाफ सुझाव दिए हैं।