Scrub Typhus Hamirpur: स्क्रब टायफस से निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने एक प्रभावी योजना तैयार की है। सिविल अस्पतालों में संचालित क्रस्ना लैब के माध्यम से सैंपल एकत्रित किए जाएंगे, जिन्हें जांच के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की कृष्णा लैब में भेजा जाएगा। यहां पर सैंपल का परीक्षण किया जाएगा, और संबंधित सिविल अस्पताल को रिपोर्ट का परिणाम बताया जाएगा।
अब तक हमीरपुर में स्क्रब टायफस का कोई पॉजिटिव मामला रिपोर्ट नहीं हुआ है, लेकिन हाल ही में शिमला में स्क्रब टायफस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फील्ड में तैनात चिकित्सकों को निर्देश दिए हैं कि यदि किसी व्यक्ति में स्क्रब टायफस जैसे लक्षण दिखाई दें, तो उसका सैंपल जांच के लिए भेजने के साथ-साथ त्वरित उपचार भी शुरू किया जाए।
डॉ. प्रवीण कुमार चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ने बताया कि स्क्रब टायफस का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को निगरानी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। स्क्रब टायफस की जांच मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में की जाएगी, और सिविल अस्पतालों से सैंपल कलेक्ट करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।